Saturday, January 11, 2020

हाँ …, सच्चाई छुप नहीं सकती, बनावट के उसूलों से – एक वोटर (Voter)  

हाँ …, सच्चाई छुप नहीं सकती, बनावट के उसूलों से
कि खुशबू आ नहीं सकती, कभी कागज़ के फूलों से ! 

मैं इन्तज़ार करूँ, वोट  (Vote) निसार करूँ 
मैं तुझसे प्यार करूँ, ओ मगर कैसे ऐतबार करूँ ?
झूठा है सारा वादा !
वादा तेरा वादा, वादा तेरा वादा – (2)
वादे पे तेरे मारा गया, वोटर (Voter) मैं सीधा साधा
वादा तेरा वादा, वादा तेरा वादा – (2) 

तुम्हारी जीएसटी(GST) है या, सड़क का मोड़ है ये ? 
तुम्हारे नोट (Note) है या वादे (Promise) का तोड़ है ये? 
वादा किया जनता से, तुम्हें कुछ याद नहीं
हमारे सामने है, हमारे बाद नहीं
तुम्हारे वादो में तो, वफ़ा का नाम नहीं, अरे !
विकास (Developement) तुम करोगे? तुम्हारा काम नहीं ! – (2)
दक्षिणपंथी (Capitalist) हो तुम, या कम्युनिष्ट (Communist) हो तुम – (2)

निगाह गैर पर भी, फिर भी पसंद हो तुम
किसी वोटर (Voter) से पूछो, गज़ब हो या रूलाई
भरी है ड़ायरी में, तुम्हारी बेवफ़ाई
हो ! शासन में तेरे फूल हैं कम, और काँटें हैं ज़्यादा
वादा तेरा वादा, वादा तेरा वादा – (2)
वादे पे तेरे मारा गया, वोटर (Voter) मैं सीधा साधा
वादा तेरा वादा, वादा तेरा वादा – (2) 

तराना जानते हो, फ़साना जानते हो
वादे तोड़ने के, बहाने जानते हो
कहीं पे सांच है तू, कहीं पे झूठ (False) है तू
जिसे समझा ना कोई, वही एक राज़ है तू
कभी तू दहाड़ता है, कभी दे तू बधाई, अरे !
किसी से की मोहब्बत, किसी से बेवफ़ाई ! – (2)
उड़ाए होश तौबा, जीएसटी (GST) नोटबंदी (Demonetization) – (2)

ज़माने में हुई है, इन्हीं से हर खराबी
बुलाए जाति (Caste) कोई, पुकारे धर्म (Religion) कोई
तेरा हो रंग (Color) कोई, तेरा हो रूप (Face) कोई
हो ! सतर सालो तक बांटा, दुलारा कभी डांटा !!
वादा तेरा वादा, वादा तेरा वादा – (2)
वादे पे तेरे मारा गया, वोटर (Voter) मैं सीधा साधा
वादा तेरा वादा, वादा तेरा वादा – (2)

इस गाने का विडियो  देखना हो तो यहाँ क्लिक करे

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

INDIA BAN PALM OIL IMPORTS

The government on Wednesday put restrictions on import of refined palm oils. According to a notification of the Directorate General of Foreign Trade (DGFT), ...

SiteLock