Saturday, November 17, 2018

आधार में मोबाइल नंबर जुड़वाना हुआ असंभव, करेक्शन के लिए अब कहा जाए ?  

आधार में मोबाइल नंबर जुड़वाना हुआ असंभव, करेक्शन के लिए अब कहा जाए ? 

 

इसी न्यूज़ क्लब (वेब न्यूज़ चैनल) पर बार बार जागृत किया गया था कि आधार व पेन कार्ड को मैच कर ले अन्यथा आगे तकलीफ आयेगी. आज वही हो रहा है. भारत सरकार एक तरफ आधार को धीरे धीरे अनिवार्य करती जा रही है जबकि दूसरी ओर आधार व पेन में भारी मिसमैच है. आधार की सरकारी संस्था UIDAI ने.  UIDAI ने सभी आधार की रजिस्टर्ड एजेन्सियो के काम पर रोक लगा दी जिससे आधार में मोबाइल नंबर जुड़वाना / रजिस्टर्ड करवाना असंभव हो गया जिससे आधार करेक्शन के सारे काम रूक से गए है. 

दिखने वाले मिसमैच :  आधार व पेन कार्ड में कुछ मिसमैच तो सामने दिखते है जेसे – नाम, पिताजी का नाम व जन्म तारीख आदि. आधार में  इन तीनो में करेक्शन ऑनलाइन किये जा सकते है तथा डाक द्वारा भी. हालाकि सभी कुछ इतना आसान / सरल नहीं है. 

नहीं दिखने वाले मिसमैच :  आधार व पेन कार्ड में कुछ मिसमैच तो सामने देखते है लेकिन एक मिसमैच ऐसा है जो सामने दिखता नहीं है.  वह है मोबाइल नंबर. कोई भी आधार बिना मोबाइल नंबर के अधूरा है. मोबाइल नंबर आधार कार्ड पर कही लिखा हुआ नहीं होता है लेकिन आधार कार्ड / ई-आधार कार्ड के उपरी भाग वाले पत्र में एड्रेस के ठीक नीचे आधार धारक का मोबाइल नंबर दर्ज होता है लेकिन करोडो आधार कार्ड के रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर दर्ज ही नहीं है. यह ऊपर वाले भाग को बड़ा व गेर जरूरी मानते हुए आधार धारक सुरक्षित नहीं रखता / हटा डेटा है जिससे उसे पता ही नहीं चलता कि उसके आधार में मोबाइल नम्बर दर्ज है या नहीं. 

बिना मोबाइल नंबर आधार वेरिफिकेशन असंभव :  आधार वेरिफिकेशन के लिए इसी मोबाइल नंबर पर एक OTP (one time password) भेजा जाता है लेकिन मोबाइल नंबर के अभाव में यह वेरिफिकेशन संभव नहीं होता. 

आधार में मोबाइल नंबर जुड़वाना भी हुआ असंभव :  जेसा कि ऊपर बताया गया है, आधार की सरकारी संस्था UIDAI ने सभी आधार की रजिस्टर्ड एजेन्सियो के काम पर रोक लगा दी जिससे आधार में मोबाइल नंबर जुड़वाना / रजिस्टर्ड करवाना असंभव हो गया जिससे आधार करेक्शन के सारे काम रूक से गए है. यही नहीं आधार में मोबाइल नंबर जुड़वाने का अन्य कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन सुविधा या रास्ता उपलब्ध नहीं जिससे आधार क्षेत्र में भारी अराजकता व्याप्त है. 

सरकार ध्यान दे : वर्तमान मजबूत  सरकार का सारा जोर आधार को अनिवार्य करने पर है लेकिन आधार की कमियो को दूर करने के लिए सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. अत: मोदीजी की मजबूत सरकार से निवेदन है कि जनता के  इस कष्ट का निवारण तत्काल करे. जनता को रास्ता बताये अन्यथा अब बचे हुए लोगो को तो जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी नहीं मिले पाएगा.

Related Post

Add a Comment

Click here to cancel reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों के निर्धारण में जनता को लूटा जा रहा है – नया भारत पार्टी

पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों के निर्धारण में जनता को लूटा जा रहा है – ...

पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों के निर्धारण में जनता को लूटा जा रहा है – नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party)   देश में पेट्रोल-डीजल ...

SiteLock