जवाई बांध के दो और फाटक खोले गए – मानसून अभी भी सक्रिय
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध जवाई बांध की और दो फाटक रविवार को खोल दिए गए है. इससे पूर्व शनिवार को जवाई बांध का एक फाटक खोला गया था. केचमेंट एरिया में हुई बारिश व लगातार हो रही आवक के चलते 2 गेट और खोल दिए गए है तथा फटाको का यह पानी जलोरे क्रॉस कर चुका है.
कल जवाई बांध का गेज 59.80 तक पहुच गया था तथा जवाई बांध के मुख्य स्त्रोत सेई डैम व कालीबोर भी अभी तक ओवरफ्लो चल रहे है. यदि आवक बड़ी तो और भी फाटक खुलने की संभावना है.
शनिवार की तरह रविवार को भी जवाई बांध क्षेत्र में 3 से 4 किलोमीटर लंबी वाहनों की क़तारे लग गयी तथा कई लोगो तो अपने अपने वाहन छोड़कर कई किलोमीटर पेदल चलना पडा. कई वी.आई.पी. लोगो व मीडिया के जमावड़े ने ट्रैफिक व्यवस्था और जयादा बिगाड़ दिया. रोड की खस्ता हालत ने दर्शको की हालत खस्ता रही.