Saturday, November 23, 2019

जीएसटी संबंधी शंका-समाधान (GST Query – Answer) सेवा, न्यूज़ क्लब के द्वारा !  

जीएसटी संबंधी शंका-समाधान (GST Query – Answer) सेवा, न्यूज़ क्लब के द्वारा !

 

जीएसटी भले ही लागू हो गया हो, पूरा व्यापार जगत शंकित व डरा हुआ है. डर इस बात का नही है कि जीएसटी से नुकसान हो जाएगा बल्कि डर इस बात का ज्यादा है कि जीएसटी संबंधी प्रावधान समझ में नहीं आ रहे है. इन्ही शंकाओं व भ्रम के चले कई व्यापार व उद्योग पूरी तरह से बंद पड़े है. आज की तारीख में जीएसटी एक सत्य है, अत: जीएसटी  को समझे व अपने-अपने व्यापार को अपनी स्वयं की जोखिम पर पुन: पटरी पर चढ़ाये.

व्यापार जगत की शंकाओं, भ्रम व डर के निवारण के लिए, न्यूज़ क्लब ने एक निशुल्क ऑनलाइन  सेवाजीएसटी संबंधी शंका-समाधान (GST Query – Answer) सेवा ” प्रारम्भ की है, यदि किसी भी पाठक-व्यापारी को कोई शंका हो तो इसी लेख / रिपोर्ट के नीचे उपलब्ध “Comment” शीर्षक के नीचे अपनी समस्या / शंका / भ्रम / डर का कारण लिखे, आपको ईमेल द्वारा सही-सही जबाव देने का प्रयास किया जाएगा. आपको ध्यान रहे कि कई चार्टर्ड अकाउंटेंट हमारे सदस्य व लेखक है, अत: सभी प्रश्न कर्ताओं को हर-संभव सही-सही जबाव मिलेगा.

यही नहीं पाठक स्वयं भी जबाव व अपनी राय सभी पाठको से शेयर कर सकते है, अत:  किसी भी पाठक के पास कोई पुख्ता / पक्की जानकारी / सूचना / knowledge हो तो वो भी अपनी राय जाहिर करने के लिए इस प्लेटफोर्म का उपयोग कर सकते है. हमारा प्रत्येक पाठक स्वयं लेखक के रूप में भी लिख सकता है. आप हिन्दी-अंगरेजी दोनों भाषाओं में लिख सकते है.

आपकी मदद करने में हमें बहुत खुशी होगी. आइये, लिखिए, आपका स्वागत है !

Related Post

21 Responses to जीएसटी संबंधी शंका-समाधान (GST Query – Answer) सेवा, न्यूज़ क्लब के द्वारा !

  1. Girijanandan Toshniwal

    श्रीमान जी,
    हमारे एक होटल है जिसमे कुछ कमरे रु 990 , कुछ कमरे 1990 तथा कुछ कमरे 2990 प्रति दिन की दर के है| GST में तीनो की अलग अलग दर है – शून्य, 12% तथा 18%| हम किसी को 2 कमरे 990, 2 कमरे 1990 व् 2 कमरे 2990 के देते है तो क्या TAX INVOICE देनी होगी व् किस तरह की देनी होगी?

     
    • CA. MUKUL MOONDRA

      हमारे एक होटल है जिसमे कुछ कमरे रु 990 , कुछ कमरे 1990 तथा कुछ कमरे 2990 प्रति दिन की दर के है| GST में तीनो की अलग अलग दर है – शून्य, 12% तथा 18%| हम किसी को 2 कमरे 990, 2 कमरे 1990 व् 2 कमरे 2990 के देते है तो क्या TAX INVOICE देनी होगी व् किस तरह की देनी होगी?

      उतर- जी हाँ, टैक्स इनवॉइस देना होगा एवं किराया 990 है तो टैक्स नहीं लगेगा , 1990 के किराये पर 12% की दर से टैक्स लगेगा तथा 2990 के किराये पर 18% की दर से टैक्स वसूला जायेगा . आप 1 ही इनवॉइस में अलग अलग दर से टैक्स लगा सकते है .

       
  2. Girijanandan Toshniwal

    श्री मान जी,
    मेरे उद्योग में कच्चे माल के रूप में पुरानी प्लास्टिक चूड़ी काम आ सकती है।प्लास्टिक चूड़ी पर 0% GST की दर है। क्या यह दर नये पुरानी दोनों प्रकार के लिए है ? हमें इस पर कितना रिवर्स GST लगेगा?

     
  3. CA. Mukul Moondra

    प्लास्टिक चूड़ी पर 0% GST की दर है। यह दर नये पुरानी दोनों प्रकार की चूड़ी के लिए है ? प्लास्टिक चूड़ी पर 0% GST की दर होने से इस पर रिवर्स GST नहीं लगेगा?

     
    • admin

      Dear Sir,

      Thanks for fast and proper response and keep it up.

       
  4. Mukesh Lakhotia

    Is GST included in the payment we are receiving as interest

     
    • admin

      Dear Shri Mukesh Ji,

      GST will also be levied on interest received on outstanding sales consideration – CA. Mukul Moondra

       
  5. सुशील जैन

    में एक कपडा व्यापारी हु । मन लीजिये मेने एक व्यापारी से 100000 का कपडा लिया इस पर उसने 5% gst लगा के बिल बनाया और मैने उसे 105000 का भुगतान कर दिया यदि उसने वो 5000 सरकार को जमा नहीं कराये तो क्या होगा

     
    • admin

      प्रिय सुशील जी,

      ऐसी स्थिति में 5,000/- रू. की इनपुट क्रेडिट आपको नहीं मिलेगी.

       
  6. Sunil

    Pl tell me the get tax rate on embroidered lehanga

     
    • admin

      Dear Sunil,

      यदि लहंगा रेडी टू यूज ( रेडी मेड) है तो 1000/- रू. तक सेल्स प्राइस पर 5% और ज्यादा कीमत होने पर 12%. यदि कपड़ा ही है तो 5%.

       
  7. D B Joshi

    सर,
    हमें जी एस टी पटाना है पर हमारा प्रोफाइल अंडर व्हेरीफिकेशन ही बता रहा है, जबकि हमने वेबसाइट पर पुनः मांगे गये डाक्यूमेंटस 40 घंटे पूर्व ही अपलोड कर दिए थे. प्लीज़ बताएं क्या करें?

     
    • admin

      साधारनतया 72 घंटे का समय तो मानकर चलिए. अपना ईमेल चेक करते रहे.

       
  8. D B Joshi

    हम पहली बार जी एस टी का चालान जमा करना, जी एस टी पटाना इत्यादि काम करना है, कृपया क्रमबद्ध कदम और तरीका बताएं, धन्यवाद.

     
    • admin

      रजिस्ट्रेशन, प्रिंट चालान, एक एक करके सभी रिटर्न भरने है. बेहतर होगा शुरूआत में किसी सलाहकार की मदद लेले.

       
  9. Manoj kumar

    My father changes his propritership of him firm from self to daughter in law. What is method

     
    • admin

      Dear Manoj Ji, It will be better to take advise from your local consultant. However, your father can sell his business to your wife or your wife can start new business in the same name and she can purchase entire stock from your father. There is no prblem in IT but you will have to be cautious about GST.

       
  10. Shubham Badaya

    Sir Mera business turnover under 75 lac hota h but Mere accountant ne Gst under composition Na lekar regular me dal Diya aur Maine uski July aur august ki return bhi file Kar di but muje aap ye bataye ki m Kya ab bhi under composition me aa Sakta hu aur ydi ha to Kya muje uska july-sep ka 1%sale par tax Dena hoga ya phir muje regular me hi rahna hogaa ..

     
    • admin

      आज ही अप्लाई करे. १ ओक्टोवर से आप कम्पोजीशन में जा सकते है. जल्दी करे.

       
  11. Kishor dewani

    मैरा बैगल्स का व्यापार है मैरे कारीगर व व्यापारी मुझे 20 से 30 %तक का बिल देता है कई कारीगर बिल नहीं देता मैं 100 फीसदी ग्राहकों से काम बिल से करना चाहता हूं
    और 80 फीसदी tax fre he कंपोजर स्किम में tax fre mal पर भी tax देना होगा क्या

     
    • admin

      Still doubtful

       

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घ...

देश की अर्थ-व्यवस्था का भट्टा बैठाने में सहयोगी अनेको सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घोटाला.   Related ...

SiteLock