Wednesday, January 15, 2020

बदनाम आयकर अधिकारी राजेंद्र बोथरा (ITO Rajendra Bothara) को मिली तीसरी चार्जशीट (Charge-sheet) – अब सस्पेंशन (Suspension) ज्यादा दूर नहीं – अध्यक्ष, नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party)  

बदनाम आयकर अधिकारी राजेंद्र बोथरा (ITO Rajendra Bothara) को मिली तीसरी चार्जशीट (Charge-sheet) – अब सस्पेंशन (Suspension) ज्यादा दूर नहीं – अध्यक्ष, नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party)

 भारत सरकार के आयकर विभाग (Income Tax Department)  के जोधपुर चार्ज (Jodhpur Charge) में सबसे बदनाम आयकर अधिकारी व वर्त्तमान कर वसूली अधिकारी, जोधपुर-1 (TRO-1 Jodhpur) राजेंद्र बोथरा (Rajendra Bothara) को पिछले दिनों लगातार दो बड़े झटके लगे. अभी हाल ही तीसरी बार चार्जशीट (Charge-sheet) मिल गयी और बरसों से लंबित प्रमोशन (Promotion) के लिए राजेंद्र बोथरा को केस भी सम्बंधित ट्रिब्यूनल (CAT) ने खारिज कर दिया. इन हालातो में राजेंद्र बोथरा का सस्पेंशन लगभग तय लग रहा है.

मामले (Matters) क्या है : आयकर अधिकारी राजेंद्र बोथरा के विरूद्ध अधिकाँश मामले उसके जालोर (Jalore) कार्यकाल के है और अधिकाँश शिकायते (Complaints) व आरोप (Allegations) बहुत ही गंभीर (Serious) रहे है जिनमे भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले सबसे ज्यादा है. इन मे से कई मामले सीए के सी मूंदडा / CA. K.C.Moondra (जो कि वर्त्तमान में नया भारत पार्टी के अध्यक्ष है) या उन से जुड़े करदाताओ ( Tax Payers) द्वारा दायर किये गए है. यहाँ तक कि प्रधान-मंत्री जी (Prime Minister) को भी इसकी शिकायते की गयी थी और ताजा शिकायत जनवरी, 2018 (January, 2018) में की गयी थी. 

लगातार तीसरी चार्जशीट (Third Charge-sheet) : आयकर अधिकारी राजेंद्र बोथरा के खिलाफ कई आरोप व शिकायतो की प्राथमिक जांचे (Primary Inquiries) चल रही है. इन सभी मामलों में से दो प्रकरणों में बोथरा को पहले ही चार्जशीट दी जा चुकी थी और अब एक तीसरे मामले में भी ताजा चार्जशीट आयकर विभाग द्वारा दे दी गयी है., इन जांचो व गंभीर आरोपों के चलते बोथरा को पिछले कई सालो से तत्काल दंडात्मक कार्यवाही (Penal Action) के तहत कर-निर्धारण वार्ड (Assessment Wards) में नियुक्ति नहीं मिल रही है और कई बरसों से प्रमोशन भी नहीं दिया गया है. इसके कई साथी विभाग में संयुक्त आयकर आयुक्त (Joint Commissioner Of Income-tax) बन चुके है लेकिन बोथरा अभी तक आयकर अधिकारी (Income Tax Officer) पर ही अटका हुआ है.

प्रमोशन केस में भी बोथरा हारा (Lost Promotion Case) : विभिन्न जांचो के चलते जांचो व गंभीर आरोपों के चलते बोथरा को विभाग ने कई बरसों से प्रमोशन (Promotion) रोक दिया था जिससे इसके कई विभागीय साथी (Departmental Colleagues)  में संयुक्त आयकर आयुक्त बन चुके है लेकिन बोथरा आयकर अधिकारी से आगे नहीं बढ़ सका. इससे नाराज होकर बोथरा ने कोर्ट (CAT) का दरवाजा खटखटाया लेकिन इसी माह पिछले दिनों बोथरा अपने प्रमोशन का केस भी हार गया जिससे उसके प्रमोशन की सारी सम्भावाने (Lost Promotion Possibilities) ही ख़त्म हो गयी.   

अकेले सुमेरपुर (राजस्थान) में तीन फोजदारी मुकदमे (Criminal Cases in Sumerpur) : विभागीय जांचो व कार्यवाहियों के अलावा इस बदनाम अधिकारी बोथरा के खिलाफ तीन फोजदारी केस (Criminal Cases) सुमेरपुर के दो कोर्ट (Sumerpur Courts) में चल रहे है. दो मामलों की सुनवाई अभी हाल 12 व 14 मार्च 2018 ( March 2018) को ही तय थी. एक मामले में बोथरा अकेला आरोपी है जबकि एक बड़े मामले में बोथरा 12000 करोड़ के आदर्श-मोदी घोटाले ( Adarsh Modi Scam of 12000 Crores) के मुख्य आरोपी (Main Accused) मुकेश मोदी (Mukesh Modi) व सीबीआई एसपी जोधपुर (CBI SP Jodhpur) के साथ सह-आरोपी (Co-accused) है. और तीसरे मामले में अखबार ( News Paper) दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) के अधिकारियों के साथ सह-आरोपी है.  

 सस्पेंशन ज्यादा दूर नहीं (Suspension very Close) : हालाकि बोथरा स्वयं के खिलाफ पहले से ही चल रही धीमी जांचो (Slow Enquiries) को और धीमा करने का पूरा प्रयास करेगा लेकिन अब तीन-तीन चार्जशीट मिल जाने के बाद स्वतंत्र जांच अधिकारी (Independent Inquiry Officer) की नियुक्ति लगभग तय है. इस स्थिति तक पहुच जाने के कारण अब बोथरा का सस्पेंशन ज्यादा दूर नहीं है और यदि निष्पक्ष (Neutral) व भ्रष्टाचार रहित (Corruption less) कार्यवाही हुई थी तो बोथरा को ससपेंड होने से कोई नहीं रोक सकता है.

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

INDIA BAN PALM OIL IMPORTS

The government on Wednesday put restrictions on import of refined palm oils. According to a notification of the Directorate General of Foreign Trade (DGFT), ...

SiteLock