Friday, September 6, 2022

वैट से जीएसटी (GST) में रजिस्ट्रेशन (Migration) का काम रूक गया है – क्यों ?  

वैट से जीएसटी (GST) में रजिस्ट्रेशन (Migration) का काम रूक गया है – क्यों ?

कारणों का तो पता नहीं चल पाया लेकिन वैट से जीएसटी (GST) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Migration) का काम रूक गया है. आज जब वकीलों व सीए लोगो ने जीएसटी (GST) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Migration) का कार्य प्रारम्भ किया तो पता चला की यह ऑनलाइन काम अस्थाई तोर पर रोक दिया गया है. इस रुकावट की कोई विधिवत घोषणा इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में नहीं की गयी लकिन जीएसटी (GST) वेबसाइट पर अवश्य निम्न सूचना (message) प्रकाशित की गयी है –

Thanks Taxpayers!

More than 60 lakh taxpayers enrolled on GST Portal between 8th November 2016 and 30th April 2017. The Enrollment process has closed with effect from 1st May 2017. Data of all those who have signed the enrollment form will be migrated to the new GST System.

The enrollment window will reopen at a later date for taxpayers who could not enroll themselves as well as for those who enrolled but did not sign the enrollment form. Keep watching this space for further announcement.

Team GST

सूचना (message) में यह नहीं बताया गया है कि जीएसटी (GST) की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Migration) का कार्य किन कारणों से रोका गया है तथा जीएसटी (GST) की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Migration) का कार्य वापिस कब चालू होगा. इस रुकावट के कारण जीएसटी (GST) की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Migration) की स्पीड को भी तगड़ा झटका लगा है.

ऐसा लगता है की किन्ही तकनिकी कारणों से (Technical Reasons) या ताजा अपडेसन (Updation) करने के लिए, जीएसटी (GST) की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Migration) का कार्य  अस्थाई रूप से रोका गया है परिणाम स्वरुप जीएसटी (GST) की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Migration) में व्यस्त सभी के कंप्यूटर व की-बोर्ड (Key Board) शांत हो चुके है.

उम्मीद करे यह कार्य शीघ्र ही पुन: प्रारम्भ होगा क्योकि सरकारी टारगेट के अनुसार 1 जुलाई, 2017 से जीएसटी (GST)  प्रभावी होना है – सीए के सी मूंदड़ा / कैलाश चंद्रा (CA. K.C.Moondra)

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या रिज़र्व बैंक (RBI) फिर से नोट-बंदी (Demonetization) या नोट-कमी करेगी ?

क्या रिज़र्व बैंक (RBI) फिर से नोट-बंदी (Demonetization) या नोट-कमी करेगी ? (इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click ...

SiteLock