आयकर रिटर्न की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर तक बढ़ी
ब्यावर | Beawar : केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार आयकर रिटर्न जमा कराने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है.
उल्लेखनीय है कि कई करदाताओ के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर होती है. उन सभी कदाताओ के लिए अंतिम तिथि 30 सितम्बर से बढ़ा कर, 17 अक्टूबर कर दी गई है. ऐसे सभी करदाता जिनको ऑडिट करानी होती है, उन सब के लिए अब अंतिम तिथि 30 सितम्बर से बढ़ा कर, 17 अक्टूबर कर दी गई है. जिससे ऐसे सभी करदाताओ को थोड़ी राहत मिलेगी.
हकीकत यह है कि काले धन को सफ़ेद धन में बदलने वाली ‘इनकम डिक्लेरेशन स्कीम, 2016 की भी अंतिम तिथि 30 सितम्बर होती है जबकि अभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑडिट में व्यस्त होने से इस स्कीम के समय नहीं दे पा रहे है. अत: चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का पूरा सहयोग लेने के उद्धेश्य से आयकर रिटर्न जमा कराने व ऑडिट रिपोर्ट जमा करवाने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है.