चुनाव आयोग (Election Commission) में निष्पक्षता की कमी के कारण देश का लोकतंत्र खतरे में (Democracy in Danger) ?
चुनाव आयोग (Election Commission) में निष्पक्षता की कमी के कारण देश का लोकतंत्र खतरे में (Democracy in Danger)?
कई ताजा घटनाओं से ऐसा स्पष्टसा दिख रहा है कि भारत के चुनाव आयोग ( Election Commission Of India) की निष्पक्षता में भारी कमी आ चुकी है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि देश का लोकतंत्र खतरे में है. यह भी संभावना हो सकती है कि चुनाव आयोग में भी भ्रष्टाचार ( Corruption) का भारी बोलबाला हो चुका हो.
ताजा मामला कर्नाटक विधान सभा चुनावों (Election for Karnataka Assembly) का है जिसकी तारीख की घोषणा चुनाव आयोग से पहले बीजेपी आईटी सेल (BJP IT Cell) के प्रमुख अमित मालवीय व कांग्रेस आईटी सेल (Congress IT Cell) प्रमुख श्रीवत्स ने ट्विटर (Twitter) के जरिये कर डाली. चुनाव आयोग की घोषणा से लगभग 17 मिनट पहले इन दोनों ने घोषणा करके यह साबित कर दिया कि चुनाव आयोग के अन्दर तक इन लोगो की पहुच है जो कि देश के लोकतंत्र के अशुभ संकेत है.
यह मामला सिर्फ 17 मिनट का नहीं है बल्कि इन पार्टी के लोगो को पहले से सब कुछ पता था और हो सकता है, किसी एक पार्टी ने चुनाव आयोग में लोबिंग (Lobbying in Election Commission) करके अपनी सुविधा की तारीख फाइनल करवाई हो. अब चुनाव आयोग जांच करवाएगा और आयोग की साख बचाने के लिए किसी छोटे कर्मचारी को दोषी बता कर या किसी टीवी चैनल के माथे मंढकर, इस काण्ड में शामिल बीजेपी व कांग्रेस के नेताओ को बचा लेगा. यदि कोई टीवी चैनल का रोल है तो भी चुनाव आयोग की गोपनीयता की भारी पोल है. थोड़ी सी गंभीरता से देखे तो स्पष्ट दिख रहा है कि इन पार्टियों को बहुत पहले से सब कुछ मालूम था. यदि घोषणा करने में थोड़ी सी जल्द-बाजी नहीं की होती या चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference of Election Commission) में थोड़ी सी देरी नहीं की होती तो इन पार्टियों व चुनाव आयोग के अन्तरंग संबंधो की पोल शायद नहीं खुल पाती.
गुजरात विधान सभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) की घोषणा के समय भी स्पष्ट दिख रहा था, चुनाव आयोग ने तब तक तारीख का एलान नहीं किया जब तक प्रधान-मंत्री जी के सारे सरकारी कार्यक्रम पूरे नहीं हो गए थे. उस समय भी चुनाव आयोग की काफी निंदा हुई थी लेकिन चुनाव आयोग ने कोई सबक नहीं सिखा.
अभी कुछ दिनों पहले ही कर्नाटक चुनाव के लिए एक नई पार्टी ‘नया भारत पार्टी’ (Naya Bharat Party) द्वारा मांगे गए चुनाव चिन्ह (Election Symbol) को चुनाव आयोग ने देने से मना इस आधार पर कर दिया कि उसके द्वारा माँगा गया चुनाव चिंह कर्नाटक चुनाव में उतरी आसाम आधारित मुस्लिमो की पार्टी ‘ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट’ (All India United Democratic Front) के चुनाव चिन्ह से मिलता-जुलता है जबकि यह बहाना सही नहीं था बल्कि सरासर पक्षपात पूर्ण था. यहाँ पर यह भी उल्लेखनीय है कि ‘नया भारत पार्टी’ वर्त्तमान केंद्र सरकार की नीतियों की मुखर विरोधी है. इस चुनाव चिन्ह के बहाने इस नई पार्टी को ‘कर्नाटक चुनाव’ में उतरने से रोक दिया गया.
यही नहीं, ईवीएम मशीन (EVM Machine) से जुड़े कई गंभीर प्रश्नों से युक्त एक आर.टी.आई. (RTI) की भी सूचना भी चुनाव आयोग ने देना उचित नहीं समझा और सूचना प्राप्त करने के लिए Electronics Corporations Of India Limited (ECIL) व Bharat Electronics Limited (BEL) का रास्ता दिखा दिया. चुनाव आयोग द्वारा ईवीएम मशीन से जुड़े सवालों को टालना भी कुछ ‘दाल में कुछ काला’ (Daal me kuchh Kaala) की ओर संकेत करता है.
> Manish Mewara
Related Post
- ‘ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट’ के दबदबे के आगे कर्नाटक में ‘नया भारत पार्टी’ का चुनाव चिन्ह रोका गया ?
- देश का एक केबिनेट मंत्री कितना झूठ बोल सकता है – देश के नागरिको को क्या सिखा रहे है ?
- क्या ईवीएम मशीन (EVM) से वोटिंग में फर्जीवाड़ा किया जा सकता है ?
- देश में एक नई सोच वाली राजनीतिक पार्टी “नया भारत पार्टी” का उद्भव.
- जीएसटी के रिटर्न (विवरण पत्र) सिर्फ रिटर्न ही है या व्यापारी की ‘योग्यता परीक्षा’ के लिए कठिन व लंबा प्रश्न पत्र ?
- नया भारत पार्टी कर्नाटक ( Naya Bharat Party in Karnataka) चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी !
- चुनाव आयोग में भी भ्रष्टाचार, बहुत ही चिताजनक मामला– धुँआ उठा है तो आग भी होगी
- भारतीय राजनीतिक नेताओं के सारे पाप धोने वाला / शुद्धिकरण करने वाला तीर्थ कौन सा है ?
- पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्रों (Election Manifestos) के लिए पार्टिया जिम्मेदार नहीं.
- आईटीओ राजेंद्र बोथरा पर भ्रष्टाचार व आदर्श ग्रुप सिरोही के साथ मिलीभगत का आरोप – नया भारत पार्टी द्वारा कार्यवाही की मांग
- व्यवहारिक रूप से भारतीय जनतंत्र नेताओं के लिए न कि जनता के लिए ?
- पेसिफिक मेडिकल कॉलेज जेसे प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अपनी दुकानदारी के लिए केसे फांसते है मरीजो को (रिपोर्ट – 1)
आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी द्वारा प्रकाशित ‘सदस्यों हेतु सूचन�...
आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी द्वारा प्रकाशित ‘सदस्यों हेतु सूचना’ पर ‘नया भारत पार्टी’ ने उठाये प्रश्न ही प्रश्न. आदर्श मोदी ग्रुप (Adarsh Modi Group) ...
- जबावदारी से दूर भागता भारतीय रेलवे, आर.टी.आई के प्रति बेरहम .
- आयकर अथॉरिटी गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर सकता है – Income-tax Authority may issue Arrest Warrant !
- जवाई बांध (Jawai Bandh)रेलवे स्टेशन प्लेट-फॉर्म नंबर 2 व संभावित दुर्घटनाओ क�...
- लुभावनी ई-पैनकार्ड (Instant E-PAN) की नई सुविधा सिर्फ एक पब्लिसिटी झुनझुना है ...
- प्रधानमंत्री जनधन योजना में घोटाला व धोखाधड़ी – राजस्थान के बाड़मेर ...
- नया भारत पार्टी – एक नई शुरूआत
- क्या ईवीएम मशीन (EVM) से वोटिंग (Voting) में संभावित फर्जीवाड़ा रोका जा सकता ह�...
- क्या ईवीएम मशीन (EVM) से वोटिंग में फर्जीवाड़ा किया जा सकता है ?
- एनडीटीवी के प्रणय रॉय पाक मुसलमान (Prannoy Roy is Pak Born Muslim) ? – व्हात्सप्प पर एक बड़...
- जिस दिन पेट्रोल-डीजल पर सामान्य जीएसटी (GST) लग जाएगा, कई राज्य सरकारे (Stat...
- क्या मात्र जीएसटी (GST) के दायरे में आ जाने से पेट्रोल-डीजल की कीमते (Petrol-Die...
- आयकर निरीक्षक व अनधिकृत / असशक्त अधिकारियों द्वारा किया गया आयकर सर्...