माननीय PM जी, कृपया सारी योजनाऐ बंद कर दीजिये और ………..!
माननीय PM जी, कृपया सारी योजनाऐ बंद कर दीजिये और ………..!
सिर्फ संसद भवन जैसी कैन्टीन हर दस किलोमीटर पर खुलवा दीजिये ।
सारे लफड़े खत्म।
29 रूपये में भरपेट खाना मिलेगा ।
80% लोगों को घर चलाने का लफड़ा खत्म।
ना सिलेंडर लाना, ना राशन
और घर वाली भी खुश ।
चारों तरफ खुशियाँ खुशियाँ ही रहेगी।
फिर हम सभी कहेंगे ‘सबका साथ सबका विकास’ ।
सबसे बड़ा फायदा 1.00 रू. किलो गेहूँ नहीं देना पड़ेगा
और PM जी को ये ना कहना पड़ेगा कि मिडिल क्लास के लोग अपने हिसाब से घर चलाएँ ।
इस पर गौर करें
पूरे भारत में एक ही जगह ऐसी है जहाँ खाने की चीजें सबसे सस्ती है ।
चाय = 1.00
सुप = 5.50
दाल= 1.50
खाना =2.00
चपाती =1.00
चिकन= 24.50
डोसा = 4.00
बिरयानी=8.00
मच्छी= 13.00
ये सब चीजें सिर्फ गरीबों के लिए है और ये सब Available है Indian Parliament Canteen में।
और उन गरीबों की पगार है 80,000 रूपये महीना वो भी बिना income tax के ।
यही कारण है कि सरकार को लगता है कि जो आदमी 30 या 32 रूपये रोज कमाता है वो गरीब नहीं हैं।

Related Post

























अजी साहब क्या आईंडिया दिया हैँ। ऐसा हो जाये तो फिर कुछ भी नहीं चाहिए।
प्रिय मूंदडा जी,
सरकारी विभाग है. आंकड़ो व भ्रष्टाचार के खेल में भारत में कुछ भी संभव है. आप भाग्यशाली होंगे, यदि आप सरकार के अफसरों के गुलाम नहीं है और आजादी का आनंद ले रहे है.