Sunday, August 11, 2019

नोटबंदी योजना की कष्ट रहित सफलता के लिए न्यूज़ क्लब के कई सुझाव सरकार ने माने.  

नोटबंदी योजना की कष्ट रहित सफलता के लिए न्यूज़ क्लब के कई सुझाव सरकार ने माने.

 नोटबंदी योजना की कमियों व फेली अव्यवस्था में सुधार व कष्ट रहित सफलता के लिए न्यूज़ क्लब पर सीए के.सी.मूंदड़ा ने भारत सरकार कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे, उन में से कुछ सुझावों को स्वीकार कर लिया गया है जिससे यह प्रतीत होता है कि सरकार जागरूक है.

न्यूज़ क्लब पर दिनांक 12.11.2016 को प्रात: 6..46 एक सुझावात्मक रिपोर्ट हिंदी में  ” 500 व 1000 रूपये  के नोटबंदी योजना कष्ट मुक्त व सफल हो सकती है यदि ……… “ शीर्षक से न्यूज़ क्लब  पर प्रकाशित  हुई थी तथा दूसरी रिपोर्ट अंगरेजी में दिनांक 13.11.2016 को प्रात: 6..19 को  Rs. 500 / 1000 Demonetisation (Exchange) Scheme may be successful without any problem and panic if ……… शीर्षक से  न्यूज़ क्लब  पर प्रकाशित  हुई थी जिसमें कई बहुमूल्य सुझाव दिए गए थे तथा उन सुझाव को सरकार तक पहुचाने का प्रयास भी किया गया था. कल रात्रि व आज सुबह की गयी घोषणाओ के अनुसार न्यूज़ क्लब के निम्न सुझाव मान लिया गया है जिससे जनता के कुछ कष्ट कम हो सकेंगे –

> 0. वर्तमान नोट निकासी की सीमा को  अनिश्चितता व 10,000 रू. की अधिकंतम  निकासी की सीमा को समाप्त किया जाए तथा  जल्दबाजी नहीं करने वाले नागरिको को ज्यादा राशि की निकासी की छुट देकर प्रोत्साहित करना चाहिए. समय व राशि सीमा को निम्नानुसार तय किया जावे –

  • 17  नवम्बर तक (पहले सप्ताह तक अधिकतम )     – 10,000 रू.
  • 24 नवम्बर तक(दूसरे सप्ताह तक अधिकतम )      – 20,000 रू. या 30,000 रू. यदि 17 नवम्बर तक कोई निकासी नहीं की हो.
  • 01 दिसम्बर तक(तीसरे सप्ताह तक अधिकतम )   – 30,000 रू. या 50,000 रू. यदि 24 नवम्बर तक कोई निकासी नहीं की हो.
  • 08 दिसम्बर तक(चोथा  सप्ताह तक अधिकतम )   – 40,000 रू. या 70,000 रू. यदि 01 दिसम्बर तक कोई निकासी नहीं की हो.
  • 15 दिसम्बर तक(पांचवा सप्ताह तक अधिकतम )  – 50,000 रू. या 90,000 रू. यदि 08  दिसम्बर तक कोई निकासी नहीं की हो.
  • 22 दिसम्बर तक(छठा  सप्ताह तक अधिकतम )   –  60,000 रू. या 1,10,000 रू. यदि 15 दिसम्बर तक कोई निकासी नहीं की हो.
  • 30 दिसम्बर तक(सातवा सप्ताह तक अधिकतम )  – 70,000 रू. या 1,30,000 रू. यदि 22  दिसम्बर तक कोई निकासी नहीं की हो.

 

सुधारात्मक घोषणा 10,000/- की देनिक व 20,000/- साप्ताहिक सीमा को बढाकर 24,000/- साप्ताहिक कर दिया गया है तथा करंट अकाउंट से साप्ताहिक निकासी सीमा 50,000 कर दी गयी है.

> 5. प्रत्येक बेंक शाखा में नोटों के वितरण के लिए कम से कम दो काउंटर होने चाहिए . एक काउंटर पर सिर्फ 4000 रूपयों का ही भुगतान होना चाहिए.

सुधारात्मक घोषणा  अब बैंक में नोट जमा कराने व निकासी के अलग-अलग काउंटर होंगे.

> 7. अगले कम से कम 15 दिन तक (जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जावे) टोल-टैक्स को पूरी तरह से फ्री रखना  चाहिए.

सुधारात्मक घोषणा  छुट की समय सीमा 24 नवम्बर तक बढाई गयी.

 > 19. निम्न सेवाओं सहित और भी कई सेवाओं के लिए भी किसी निश्चित सीमा तक या बिना कोई सीमा के बंद / पुराने नोट को अगले कम से कम 15 दिन तक ( या जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जावे) स्वीकार करने की छुट देनी चाहिए.

सुधारात्मक घोषणा  छुट की समय सीमा 24 नवम्बर तक बढाई गयी.

सरकार की जागरूकता व सक्रियता देखते हुये शीघ्र ही और सुधारों की अपेक्षा है, अत: शांति व संयम रखे तथा बैंको में जमा कराने व बैंको से निकासी के लिए कोई जल्दबाजी नहीं करे. आप हमारे सभी पाठक व लेखक अपने-अपने सुझाव सीधे न्यूज़ क्लब पर न्यूज़ / लेख के रूप में लिख सकते है या कमेंट के रूप से भी लिख सकते है. 

Newsclub.co.in

पाकिस्तान व आतंकवाद पर करेंसी आक्रमण

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 !

क्या था आदर्श मिशन 2020 = आदर्श मोदी घोटाला टारगेट 2020 (25) (इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे) 1. यह ...

SiteLock