Saturday, November 23, 2019

बाबा राम रहीम ने व्यापारियों के लगवाई पेनल्टी और सुपर-फ़ास्ट जीएसटी का पहला मुख्य रिटर्न अपलोड ही नहीं हो रहा है !  

बाबा राम रहीम ने व्यापारियों के लगवाई पेनल्टी और सुपर-फ़ास्ट जीएसटी का पहला मुख्य रिटर्न अपलोड ही नहीं हो रहा है !

 

आज या खबर लिखने तक  जीएसटी का पहला मुख्य रिटर्न GSTR-1 अपलोड ही नहीं हो रहा है. मजे की बात यह है कि GSTR-1 अपलोड  करने की अंतिम तिथि 05 सितम्बर है. यानिकी देश के लाखो व्यवसायियों को अपने रिटर्न 05 सितम्बर  तक अपलोड करने है अन्यथा व्यापारी को पेनल्टी भी भरनी होगी.

पहली बार ऐसी सरकारी निष्ठुरता देखने को मिली जब देश के चार-पांच राज्यों में इन्टरनेट सेवा सरकार द्वारा बंद करवा दी गयी लेकिन 25 व 28 अगस्त तक भरे जाने वाले रिटर्न की अंतिम तिथि सरकार द्वारा नहीं बढाई गयी और व्यापारियों के रिटर्न अब पेनल्टी के साथ ही लिए जा रहे है. यह केसा अन्याय है, इन्टरनेट बंद सरकार ने किया और पेनल्टी व्यापारी से ली जा रही है.

राम रहीम बाबा के मामले में पांच राज्यों में पूर्णत: या आंशिक रूप से इन्टरनेट सेवा बंद होने से लगने वाली पेनल्टी पर गंगानगर (राजस्थान) एक व्यापारी व सीए के बीच हुई रोचक चर्चा का उल्लेख करना जरूरी है –

सीए : आप का रिटर्न GSTR-3B लेट हो गया है , पेनल्टी भरनी पड़ेगी.

व्यापारी : इसमे मेरी गलती क्या है, सरकार ने इन्टरनेट बंद करवा दिया और सरकारी वेबसाइट रिटर्न ले नहीं रही थी ?

सीए : सरकार का कहना है कि इसमे सरकार की या गलती है, यह तो बाबा राम रहीम की गलती से इन्टरनेट बंद करना पडा.

व्यापारी : लेकिन इसमे मेरा क्या दोष है ?

सीए : आपके क्षेत्र में आप लोग राम रहीम को क्यों मानते हो, ऐसे गलत आदमी कको मानने वाले लोग आपके क्षेत्र में रहते है, अत: आपको भी कुछ तो दण्ड भुगतना पडेगा.

व्यापारी : बिहार आसाम में बाढ़ आ राखी है, वहा के व्यापारी का क्या दोष ?

सीए : यह तो भगवान् की गलती है और उन व्यापारियों की जो इन बाढ़ग्रस्त राज्यों में क्यों रहते है.

व्यापारी : लेकिन हाई कोर्ट ने तो ऐसे सारे नुकसान की भरपाई बाबा के डेरे से करनी है, आप हम से क्यों पेनल्टी ले रहे है. इसमे मेरा क्या दोष है ?

सीए : हाई कोर्ट का आदेश आप के लिए नहीं है, आप तो व्यापारी है, अत: आपका नुकसान तो आप खुद को ही भुगतना है .

व्यापारी : चलो कोई बात नहीं, मेरा रिटर्न तो भरो .

सीए : पहले  रोकड़ा पेनल्टी जमा करवाकर आओ.

व्यापारी : मेरा तो वेसे ही रिफंड बनता है, रिफंड मे से पेनल्टी की रकम काट लेना.

सीए : नहीं, रिफंड में से पेनल्टी कम नहीं होगी, पेनल्टी तो एडवांस भरनी पड़ेगी, जब तक पेनल्टी नहीं, रिटर्न भी नहीं.

व्यापारी : हे भगवान करे कोई – भरे कोई. अरे यह तो हद हो गयी,  करे सरकार और भरे व्यापार.

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घ...

देश की अर्थ-व्यवस्था का भट्टा बैठाने में सहयोगी अनेको सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घोटाला.   Related ...

SiteLock