Saturday, November 23, 2019

भारतीय करदाता संघ, सुमेरपुर की जीएसटी समाधान सेमीनार रविवार को  

भारतीय करदाता संघ, सुमेरपुर की जीएसटी समाधान सेमीनार रविवार को 

 

भारतीय करदाता संघ (Bharatiya Kardata Sangh) के द्वारा लिए गए एक निर्णय व अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ” जीएसटी की समस्याओ (GST Problems) के समाधान ” विषय पर एक सेमीनार (GST Solution Seminar) का आयोजन किया जाएगा. इस सेमीनार में ‘आयकर की रेड व सर्वे में हो रहे पुलिस के उपयोग’ विषय पर भी चर्चा होगी. इस सेमीनार का आयोजन रविवार, दिनांक 6 अगस्त प्रात: 10.00 बजे से सुमेरपुर के स्टेशन रोड स्थित नटराज गार्डन में किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में सभी करदाताओ के न केवल जीएसटी संबंधी प्रश्नों (GST Questions and Queries) व समस्याओं के समाधान पर चर्चा होगी बल्कि जीएसटी प्लानिंग (GST Planning) पर भी चर्चा होगी. वक्ताओं द्वारा बताया जाएगा कि किस तरह से जीएसटी की बचत (GST Saving) की जा सकती है तथा किस तरह से जीएसटी को सरलता (Simplified GST) से अंगीकार किया जा सकता है.

जीएसटी व आयकर (Co-ordination between GST and Income-tax) में आपस में केसे तालमेल किया जाए और केसे जीएसटी व आयकर दोनों की एक साथ टैक्स प्लानिंग (Tax Planiing for GST and Income-tax)  किया जाए , आदि विषयो पर भी चर्चा होगी. कार्यक्रम में करदाता संघ के सदस्यों की समस्याओं पर खुली चर्चा होगी. इस सेमीनार में करदाता संघ के सदस्यों के अलावा अन्य आमंत्रित व्यापारी भी भाग ले सकेंगे.

अन्य वक्ताओं के अलावा कार्यक्रम में प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए के.सी. मूंदड़ा (CA. K.C.Moondra) मुख्य वक्ता होंगे. कार्यक्रम में वरिष्ठतम रोटेरियन किशन सिंह कछवाह मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम की काफी लम्बे समय से सदस्यों की तरफ से मांग की जा रही थी. इस सेमीनार में ताजा कर्नाटक में हुई एक आयकर रेड में CRPF की तेनाती के सन्दर्भ में ‘आयकर की रेड व सर्वे में हो रहे पुलिस के उपयोग’ विषय पर भी चर्चा होगी.

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घ...

देश की अर्थ-व्यवस्था का भट्टा बैठाने में सहयोगी अनेको सहकारी घोटालो में से एक और मल्टी स्टेट क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी का घोटाला.   Related ...

SiteLock