मात्र रू. 1,000/- में जीएसटी रजिस्ट्रेशन, वो भी व्हात्सप्प पर !!
मात्र रू. 1,000/- में जी एस टी रजिस्ट्रेशन, वो भी व्हात्सप्प पर !!
अभी पूरे देश में जीएसटी माइग्रेशन / जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर जोरदार दुकानदारी चालू हो गयी है. हर गली-मोहल्ले में जीएसटी की सेवा देने वाले पैदा हो गए है. कई लोग तो रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ पूरे एक साल का ठेका तक लेने लग गए है. छोटे-छोटे व्यापारियों से जीएसटी के नाम पर रू. 2,000/- से लेकर 30,000/- तक की वसूलिया होने लगी है. कई व्यापारियों के साथ DSC – डिजिटल सिग्नेचर के नाम पर भी ठगी की जा रही है.
इसी बीच छोटे व्यापारियों की सेवा के लिए प्योर माल की वेबसाइट puremaal.in ने भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन / माइग्रेशन की सेवा चालू की है. प्योर माल पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन मात्र रू. 1,000/- में करावाया जा रहा है. पहले से ही जीएसटी से पीड़ित व्यापारियों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है .
जीएसटी माइग्रेशन / जीएसटी रजिस्ट्रेशन सेवा व्हात्सप्प पर उपलब्ध : जीएसटी माइग्रेशन / जीएसटी रजिस्ट्रेशन सेवा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि पूरी सेवा व्हात्सप्प पर उपलब्ध है. एक तरह से ऑनलाइन सेवा से भी ज्यादा सरल है यह व्हात्सप्प सेवा. यही नहीं जीएसटी माइग्रेशन / जीएसटी रजिस्ट्रेशन सेवा की सेवा प्योर माल पर लेने से पहले आप इनके कस्टमर केयर नंबर 9460110033 पर पूछताछ भी कर सकते है.
व्हात्सप्प पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन सेवा में क्या-क्या दस्तावेज चाहिए : वेसे सभी दस्तावेजो की सूची व मार्गदर्शन प्योर माल की वेबसाइट puremaal.in पर उपलब्ध है, फिर भी आप सब की जानकारी के लिए निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता होगी जो कि व्हात्सप्प भेजने होंगे –
- Name Of Concern to be registered – व्यापार-संस्थान का नाम इसके नाम से रजिस्ट्रेशन लेना है.
- Name of Major five (5) items to be SOLD / of business – व्यापार के पांच प्रमुख आइटम.
- Addresses of Principal Place of Business, Branches, Godowns and other additional places with proof of addresses – मुख्य व्यवसाय स्थल, शाखाओं, गोदामों व अतिरिक्त व्यापार स्थानों के पत्ते
- Copies of Aadhaar Card / Cards (Both Sides) of Proprietor / Karta / All Partners matching Name and DOB with Pan Card – प्रोप्रिएटर / कर्ता / सभी भागीदारो के आधार कार्ड तथा आधार कार्ड में दिखाए जा रहे नाम व जन्म तारीख पेन कार्ड से मिलनी चाहिए.
- Copies of PAN Card / Cards of Proprietor / Karta / All Partners matching Name and DOB with Aadhaar Card Card – प्रोप्रिएटर / कर्ता / सभी भागीदारो के पेनकार्ड तथा पेनकार्ड में दिखाए जा रहे नाम व जन्म तारीख आधार कार्ड से मिलनी चाहिए.
- Current Mobile Number of Proprietor / Karta / All Partners – प्रोप्रिएटर / कर्ता / सभी भागीदारो के वर्त्तमान चालू मोबाइल नंबर.
- Registered Mobile Number in Aadhaar of the Proprietor / Karta / any one Partner as per his Aadhaar Database प्रोप्रिएटर / कर्ता / किसी एक भागीदार का मोबाइल नंबर जो उसके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड हो तथा वर्तमान में चालू हो.
- Colored Photo/s of Proprietor / Karta / All Partners – प्रोप्रिएटर / कर्ता / सभी भागीदारो के रंगीन फोटो.
- Email ID of Proprietor / Karta / All Partners and partnership Firm – प्रोप्रिएटर / कर्ता / सभी भागीदारो / भागीदारी फर्म के ईमेल आई.डी.
- Valid Address Proof (Property Document / Property Tax Receipt / Electricity Bill / Bank Statement / Bank Pass Book / Rent Agreement) – व्यापार स्थल का वैलिड एड्रेस प्रूफ .
- Name of Authorised partner in case of partnership – भागीदारी की स्थिति में किसी एक अधिकृत भागीदार का नाम.
- Name of Authorised person in all other cases (if required) – किसी एक अधिकृत व्यक्ति का नाम, यदि आवश्यकता हो.
- Copy of partnership deed in case of partnership – भागीदारी की स्थिति में भागीदारी डीड की स्पष्ट कॉपी.
- Existing TIN No. and Log in ID – वर्तमान टिन नंबर व लोग-इन आई.डी.