रोकड़ लेनदेन (Cash Transactions) पर कौन सी 17 पाबंदियो (Restrictions) से भी फेली आर्थिक मंदी (Recession) ?
रोकड़ लेनदेन (Cash Transactions) पर कौन सी 17 पाबंदियो (Restrictions) से भी फेली आर्थिक मंदी (Recession) ?
(इस विषय का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click here to see Video)
A. मोदी सरकार (Modi Government) से पहले की पाबंदिया
1. कोई भी व्यक्ति 20000 या उससे अधिक किसी अन्य व्यक्ति से रोकड़ जमाबंदी या ऋण नही ले सकता (Acceptance Of Loan and Deposit) – Sec. 269SS since 1984 .
2.कोई भी व्यक्ति 20000 या उससे अधिक जमा जमाबंदी या ऋण का पुनर्भुगतान रोकड़ से नही कर सकता (Repayment Of Loan and Deposit) – Sec. 269T since 1981.
3. कोई भी business man व्यापार संबंधी खरीदी (Purchases) और खर्चो (Expenses) का भुगतान (Payment) एक बार में रू. 20000 से ज्यादा रोकड़ नही (01.04.1988 से )
4. बचत खाते (Saving Account) में एक साल में 10 लाख से ज्यादा रोकड जमा पर अप्रत्यक्ष पाबंदी (Indirect Restrictions)।
B. मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा लगाई गई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष पाबंदिया
1. रू. 20000 से ज्यादा बाजार मूल्य की सम्पति बेचान रोकड़ (Sale Of Property in Cash) से नही। Sec 269SS
2. 01.09.2019 से साल भर में 1 करोड़ से ज्यादा बैंक से नकदी निकासी पर टीडीएस (TDS on Cash Withdrawals) से पाबंदी।
3. कोई भी business man व्यापार संबंधी खरीदी और खर्चो का भुगतान एक व्यक्ति को एक दिन में 10000 से ज्यादा रोकड़ नही (Finance Act 2017 / 01.04.2017 से यानिकी A.Y.2018-19 u/s 40A(3)
4. No Depreciation – रू. 20000 से ज्यादा योग्य पूंजीगत निवेश (Depreciable Capital Assets) के रोकड़ भुगतान पर. (Finance Act 2017 / 01.04.2018 से यानिकी A.Y.2018-19 u/s 43(1))
5. किसी भी सोदे / व्यवहार (किसान को कृषि उपज की बिक्री को छोड़कर) के लिए रू 2.00 लाख या से ज्यादा का भुगतान (Finance Act 2017 / 01.04.2017 से यानिकी A.Y.2018-19 u/s 269ST)
(a) एक व्यक्ति से एक दिन में / (b) एक Transaction /सोदे के लिए /
(c) एक इवेंट या मौके के लिए एक या एक से ज्यादा बार में भी
C. Annual Return (Statement Of Financial Transaction) के बहाने मोदी सरकार द्वारा लगाई गई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष पाबंदिया (01.04.2016 से )
1. एक बैंक से एक साल में 10 लाख या उससे ज्यादा बैंक ड्राफ्ट रोकड़ से खरीदने पर.
2. एक बैंक से एक साल में 10 लाख या उससे ज्यादा के RBI द्वारा जारी प्री-पेड बैंक इंस्ट्रूमेंट्स रोकड़ से खरीदने पर.
3. एक बैंक के चालू खातो में एक साल में 50 लाख या उससे ज्यादा रोकड़ जमा कराने पर.
4. एक बैंक के चालू खातो से एक साल में 50 लाख या उससे ज्यादा रोकड़ निकासी पर.
5. एक बैंक / पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में एक साल में 10 लाख या उससे ज्यादा रोकड़ जमा कराने पर (ओल्ड).
6. क्रेडिट कार्ड के लिए जारी बिलों के लिए एक साल में 1 लाख या उससे ज्यादा रोकड़ जमा कराने पर.
7. किसी भी द्वारा माल बिक्री पर 2.00 लाख या उससे ज्यादा रोकड़ प्राप्त / स्वीकार करने पर.
8. नोटबंदी के दौरान (09.11.2016 – 30.12.2016) 12.50 लाख चालू खाते में और 2.50 लाख बचत खाते में रोकड़ जमा.
9. नोटबंदी से पहले (01.04. 2016 – 09.11.2016) नोटबंदी से जुड़े व्यक्तियों के चालू खाते में और बचत खाते में रोकड़ जमा.
D. इन पाबंदियो से केसे फेली आर्थिक मंदी.
1. पाबंदियो के कारण पाबंदियो से जुडे व्यवहारों में भारी कमी हो गयी है.
2. आम नागरिक भारी दुविधा में है क्योंकि
(a) एक तरफ पाबंदियो चलते रोकड़ अपने पास रखने का कोई औचित्य नहीं और
(b) दूसरी तरफ बैंक में 1 लाख से ज्यादा जमा पर कोई सरकारी गारंटी नहीं.
3. बेंको के पास नकदी करेंसी के भरपूर जमा हो चुके है जिसका प्रबंधन भी काफी महँगा सौदा होने लग गया है.
4. परिणाम स्वरुप मोदी सरकार की ये साम्यवादी पाबंदिया भी वर्त्तमान आर्थिक मंदी के लिए जिम्मेदार है.