Sunday, July 7, 2019

अच्छी व सुरक्षित वी.सी. कौन सी – धोखाधड़ी से केसे बचे.  

अच्छी व सुरक्षित वी.सी. कौन सी – धोखाधड़ी से केसे बचे.

इस विषय के माध्यम से एक अच्छा सकारात्मक सुझाव देना चाहता हूँ.

 

वी.सी. किसे कहते है ? / आज की Venture Capital नहीं.

वी.सी. को कुछ लोग ‘बीसी’ भी बोलने लग गए जिसमे 20 सदस्यों का प्रावधान होता रहा है.

वी.सी. भी भारत में अंग्रेजो की देन है और यह दो शब्द ‘Voluntary Contribution’ का छोटा शब्द है.

आजकल लगभग मिडिल क्लास महिलाओं की किटी पार्टियों में भी VC होती है.

ऑपरेटर रहित वी.सी. सहकारिता का एक अच्छा उद्दाहरण है –  without Operator is a Good Example Of Co-operative

 वी.सी. केसे काम करती है ?

 यह ‘म्यूच्यूअल हेल्प ग्रुप’ के सिद्धांत पर काम करती है.

यह एक तरह की अपंजीकृत सहकारी समिति की तरह सहकारिता के सिद्धांतो पर काम करती है.

एक उद्दाहरण से समझना ज्यादा ठीक रहेगा –

  • 20 लोगो ने मिलकर हर महीने 10000 रू. की एक VC चालू करते है
  • यानिकी प्रत्येक माह में कुल रू. 2,00,000/- ग्रुप में जमा करते है.
  • प्रत्येक VC में न्यूनतम ब्याज दर तय होती है जो कि मान लीजिये है 75 पैसा प्रति माह (9%)
  • अब बोली लगती है और जो सदस्य सबसे ज्यादा ब्याज देता है, उस VC की रकम ब्याज काटकर उस सदस्य को मिलती है.
  • मान लीजिये ब्याज की बोली 20,000/- है तो सभी सदस्यों को 1,80,000/- देने है यानिकी प्रत्येक सदस्य रू. 9,000/- देगा जिसमे खुद भी शामिल है.
  • यदि कोई बोली दाता तेयार नहीं हो तो लाटरी निकालकर एक सदस्य को VC की रकम लेनी होती है.
  • इस तरह से उसे एकमुश्त बड़ी रकम मिलने से उस सदस्य को मदद मिल जाती है. – किसी भी प्रोजेक्ट, यात्रा, दान आदि.
  • सभी सदस्य यदि आपस में अच्छी तरह परिचित हो तो रिस्क काफी कम रह जाती है.

 

अच्छी व सुरक्षित वी.सी. कौन सी ?

सदस्यों की संख्या 24 से ज्यादा नहीं हो.

एक राउंड की लम्बाई भी 23 माह से ज्यादा न हो.

अधिकतम ब्याज की दर भी प्रतिबंधित हो.

न्यूनतम ब्याजदर भी 75 पैसा प्रति माह (9%) से ज्यादा नहीं हो.

सभी सदस्य स्थानीय व आपस में अच्छी तरह से परिचित हो.

सारा पैसा संभवतया कॉमन फण्ड में जमा हो ताकि …………….

डिफ़ॉल्ट पर अनिवार्य पेनल्टी कॉमन फण्ड में जमा हो ताकि …………….

व्यवस्थित VC के लिए सदस्यों में से ही संयोजक या प्रबंधक की नियुक्ति की जा सकती है.

 यदि बड़ी वीसी एक नंबर में (ओपचारिक) हो तो ज्यादा बेहतर है – अभी तक अनोपचारिक वीसी ही देखी गयी है.है.

कौन सी VC रिस्की है.

जिसे ऑपरेटर चलाता हो.

शुरूआती पहली या दूसरी VC का पूरा पैसा ऑपरेटर ले जाता हो.

जहा बहुत उच्चे ब्याज पर VC छूटती हो.

यदि एक ही व्यक्ति के एक से ज्यादा सदस्यता रखता हो.

ऐसा सदस्य हो जो कई VC में सदस्य हो यानिकी वो VC का VC से ही रोटेशन घुमाता हो.

Related Post

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदर्श मोदी घोटाले के खिलाफ FIR का प्रस्तावित ड्राफ्ट : Naya Bharat – नया भारत

आदर्श मोदी घोटाले में FIR में क्या और केसे लिखे : Naya Bharat – नया भारत  इस चैनल के कई सब्सक्राइबर्स और आदर्श के ...

SiteLock