SOG भले ही कहे, लेकिन आदर्श क्रेडिट सोसाइटी का निवेश पूरा नहीं डूबेगा यदि …….
SOG भले ही कहे, लेकिन आदर्श क्रेडिट सोसाइटी का निवेश पूरा नहीं डूबेगा यदि …….
1. आज SOG ने पहली बार प्रेस कांफ्रेंस करके जनता को बताया कि –
A. आदेश क्रेडिट सोसाइटी से जुड़े 11 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन सिर्फ गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा.
B. कुल घोटाला 14000 करोड़ का है,
C. निवेशको का 14000 करोड़ पूरा का पूरा असुरक्षित (Unsecured) है.
2. नया भारत पार्टी इससे सहमत नहीं है.
3. जिस ठंग से कार्यवाही हुई है और जिस अंध और अतिविश्वास से निवेशक चुप रहा है, पैसा डूबने का ही काम हुआ है.
4. बार बार चेताने-जगाने बावजूद निवेशको को सिर्फ इसलिए विश्वास नही हुआ क्योकि मीडिया और सरकार चुप रही है और मुझे हजारो गालिया दी जाती रही.
5. यदि आदर्श प्रबंध ने लिक्वीडेटर को सहयोग किया होता और अडंगा नहीं फंसाया होता तो न तो इतनी गिरफ्तारिया होती और न ही निवेशको की जोखिम इतनी ज्यादा बढ़ती.
6. ज्यो-ज्यो समय waste हुआ है, निवेशको का नुकसान बढ़ा है.
7. क्योकि सोसाइटी की ऋणी कंपनिया बिल्कुल खाली नहीं है.
8. निवेशको को अच्छी खासी रकम मिल सकती है यदि –
(A) यदि निवेशक अब भी जाग जाए और अपना हक़ की मांग ठंग से उठाये.
(B) लिक्वीडेटर को काम करने दिया जाए और आदर्श प्रबंध अपना अडंगा तत्काल हटा ले. आदर्श प्रबंध पर भी दबाव बनाए.
(C) 2019 का नया क़ानून आदर्श सोसाइटी पर भी भूतलक्षी प्रभाव से लागू किया जाए या
(D) नया क़ानून लाकर निवेशक के भुगतान को प्राथमिकता दी जाए.
(E) जागरूक बनिए – हक़ लिए आवाज उठाये – आप अपना कर्म करे.