आदर्श क्रेडिट सोसाइटी में रोजगार के लिए एजेंट और निवेश के लिए निवेशक कितने सुरक्षित ?
आदर्श क्रेडिट सोसाइटी में रोजगार के लिए एजेंट और निवेश के लिए निवेशक कितने सुरक्षित ?
1. तीन तरह के रोजगार – मोदी परिवार, कर्मचारी व सभी तरह एजेंट (एजेंट के ऊपर भी एजेंट)
2. सबसे ज्यादा गालिया देने वाले है – एजेंट क्यों ?
3. दोनों विषयो सुरक्षित रोजगार व सुरक्षित निवेश से पहले देश के कानूनों के सम्बन्ध में चर्चा करना चाहूंगा.
4. अपने स्वार्थ के लिए धोखा-धडी में संलिप्त संस्था / लोगो के लिए काम करना भी कानूनी अपराध है, यदि उसे ज्ञात है कि संलिप्त संस्था / लोग धोखा-धडी में कर रहे है.
5. सच्चाई मालूम होने के बावजूद, अपने वेतन व कमीशन (निजी लाभ) के लिए निवेश के लिए प्रेरित करना धोखा-धडी ही है. वर्त्तमान निवेश तो 100% धोखा-धडी ही है.
6. धोखा-धडी पूर्ण कार्य में सहयोग करना यानिकी धारा 120B के तहत षडयंत्र में शामिल होना होता है.
7. धोखा-धडी में संलिप्त संस्था / लोगो से अच्छा रोजगार नहीं मिल सकता.
8. एजेंट झूठ बोल कर निवेश ले रहे है, अत: एजेंट्स की भी धोखा-धडी है
(a) बस जमानत मिलने वाली है, जमानत मिलते ही पेमेंट आ जाएगा.
(b) सोसाइटी में कुछ भी गलत नहीं हुआ है, यह तो सिर्फ राजनीति है.
(c) कोई अपने निजी स्वार्थ के लिए मोदी परिवार को फंसा रहा है.
(d) इस संस्था / सोसाइटी का निवेश सुरक्षित है.
(e) सोसाइटी के पास बहुत सारी संपतिया है. आदि आदि
9. रोजगार के आंकड़े – 4 लाख गलत है. अधिकाँश काल्पनिक एजेंट है. 1 लाख से ज्यादा नहीं.
10. सदस्यों के साथ एजेंट के मार्फ़त व्यवहार करना सहकारिता सिद्धांत के भी खिलाफ है.
11. एजेंट्स के ऊपर चैन के एजेंट्स को कमीशन देना तो सहकारिता सिद्धांत का गंभीर उल्लंघन है.
12. चूकि आदर्श धोखा-धडी में संलिप्त है, अत: वहा किसी भी एजेंट और कर्मचारी का भविष्य सुरक्षित ही नहीं बल्कि लगभग समाप्त है.
13. आज आवश्यकता है और हमारा निवेदन है कि इमानदार एजेंट्स अंध-भक्ति छोड़कर निवेशको बचाने के लिए समुचित प्रयास करे.
14. दूसरे रोजगार की तलाश कर ले : मोदी परिवार और देश का कोई भी राजनेता इस सोसाइटी को अब नहीं बचा सकता, अत: समय रहते वास्तविक बेरोजगार / जरूरतमंद लोग नया रोजगार ठूंठ ले.
15. निवेशक कितने सुरक्षित –
A. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने बहुत बड़ा केस बनाया है, आयकर विभाग की मांग कायम हो जाने से पहले-पहले मेहनती निवेशक आंशिक रूप से कुछ हासिल कर सकते है.
B. मेरी कानूनी जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की मांग कायम हो जाने के बाद निवेशक शायद कुछ भी हासिल नहीं कर सकेंगे.
C. जितनी ज्यादा देर तक लिक्वीडेटर को काम नहीं करने दिया जाएगा, निवेशक की रिस्क बढ़ती जायेगी और पैसा मिलने के चांस कम होते जायेंगे.
इस विषय का विडियो सुनने के लिए यही क्लिक करे.
Related Post
- आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी (Adarsh Credit Cooperative Society) से मोदी परिवार ने वेतन के नाम से 4 साल में लिया रू. 212.33 करोड़, मुकेश अम्बानी से भी ज्यादा वेतन ! – अध्यक्ष, नया भारत पार्टी (Naya Bharat Party)
- How the Investors will get money back from ‘Adarsh Credit Cooperative Society (आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी से निवेशको को अपना निवेश वापिस केसे मिलेगा) – Adarsh Modi Scam
- आदर्श क्रेडिट सोसाइटी का लिक्वीडेटर केसे करेगा भुगतान – How Liquidator will make Payment
- आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी (Adarsh Credit Cooperative Society – Accsl) द्वारा 43% कमीशन सिर्फ मोदी परिवार को – 4 लाख लोगो को रोजगार (Employment) का झूठा दावा – अध्यक्ष, नया भारत पार्टी (President Naya Bharat Party)
- आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी (Adarsh Credit Cooperative Society) से 3 साल में मुकेश मोदी (Mukesh Modi) की पत्नि व दामाद के नाम से उठाया गया 660.73 करोड़ का कमीशन – अध्यक्ष, नया भारत पार्टी (President, Naya Bharat Party)
- आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी (Adarsh Credit Cooperative Society – Accsl) द्वारा 4 लाख लोगो को रोजगार (Employment) का झूठा दावा – अध्यक्ष, नया भारत पार्टी (President Naya Bharat Party)
- आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी (Adarsh Credit Cooperative Society) के पूर्व-प्रबंध (Ex-management) ने निवेशको (Investors) की नाराजगी को शांत करने के लिए फिर दिखाया सपना (Dream) ? – अध्यक्ष, नया भारत पार्टी (President, Naya Bharat Party)
- आधुनिक विज्ञान से विकास हो रहा हैं या विनाश – भारतीय पुरातन ज्ञान (भाग-28)
- अब क्या करे आदर्श क्रेडिट सोसाइटी का प्रबंध, निवेशक व लिक्वीडेटर
- SOG भले ही कहे, लेकिन आदर्श क्रेडिट सोसाइटी का निवेश पूरा नहीं डूबेगा यदि …….
- आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी (Adarsh Credit Cooperative Society) की प्रॉपर्टीज को RDB ग्रुप को 9711 करोड़ में बेचने का सौदा / सपना झूठा व फर्जी साबित – अध्यक्ष, नया भारत पार्टी (President, Naya Bharat Party)
- आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी (Adarsh Credit Cooperative Society) की प्रॉपर्टीज को RDB ग्रुप को 9711 करोड़ में बेचने का झूठा व फर्जी सौदा भी कैंसिल – अध्यक्ष, नया भारत पार्टी (President, Naya Bharat Party)
आदर्श मोदी घोटाले के खिलाफ FIR का प्रस्तावित ड्राफ्ट : Naya Bharat – नया भारत
आदर्श मोदी घोटाले में FIR में क्या और केसे लिखे : Naya Bharat – नया भारत इस चैनल के कई सब्सक्राइबर्स और आदर्श के ...
- असाध्य बीमारियों का बिना दवाई-पर्ची के इलाज से ठगी और स्वास्थ्य से ख�...
- केसे और क्यों एक आयकर सर्वे टीम की आवास (Residence) में प्रवेश पर पिटाई कर दी ...
- खंडित ‘वन्दे मातरम्’ की तरह अधिकृत राष्ट्रगीत ‘जनगणमन’ भी खं�...
- केसे एक आयकर निरीक्षक (Income-tax Inspector) ने कर डाला एक गेर-कानूनी आयकर सर्वे (Income...
- केसे आयकर सर्वे (Incometax Survey) के एक केस मे स्टॉक को 100 गुणा कर दिया गया ?
- क्यों हाई कोर्ट में आयकर विभाग ने किया करदाता से समझोता और केसे अत्य�...
- अब क्या करे आदर्श क्रेडिट सोसाइटी का प्रबंध, निवेशक व लिक्वीडेटर
- SOG भले ही कहे, लेकिन आदर्श क्रेडिट सोसाइटी का निवेश पूरा नहीं डूबेगा य�...
- 12000 करोड़ के घोटाले वाली आदर्श क्रेडिट सोसाइटी के प्रबंध से जुड़े 11 लोग SOG...
- आदर्श क्रेडिट सोसाइटी में रोजगार के लिए एजेंट और निवेश के लिए निवेशक...
- सबसे अच्छी जीवन बीमा पालिसी – Best Life Insuance Policy : सामाजिक सुरक्षा – नया भारत (2)
- जीवन बीमा क्यों और कितना जरूरी : सामाजिक सुरक्षा – नया भारत (1)